इस ख़ामोशी को ग़लत न समझो
इस ख़ामोशी से दुआएं लो
इस ख़ामोश दिल का है प्यार ऐसा
इस का मतलब यह न समझो
इस ख़ामोशी में क़ूवत नहीं है

.

.
.

क़ूवत — शक्ति, ताकत, strength

.
.
.
.

सुकून — शांति, Peace

ख़ामोशी की गहराइयों को तो नापो
ख़ामोशी के सबब को नापो
ख़ामोशी के आनंद को नापो
ख़ामोशी के सुकून को नापो
ख़ामोशी के अंदाज़ को नापो
नाप सको, तो ख़ामोशी को नापो

ख़ामोशी अपनी नज़रों से बोलती नहीं
ख़ामोशी आँखों से दिखती नहीं
ख़ामोशी कब आती है पता नहीं
ख़ामोशी को जब बुलाता हूँ तो आती नहीं

.
.

प्रतिरूप — चित्र, imitation

ख़ामोशी जो नींद आने पर होती है
वो तो सिर्फ प्रतिरूप है, नकली है
ख़ामोशी तो वो जागे भी आती है
ख़ामोशी तो आसमान से आई परी है
कब आती है कब जाती है क्या पता है
ख़ामोशी की यही खट्टी-मीठी शरारत है

— राम बजाज

वाव / बावड़ी /Step-well

मनुष्यों के अस्तित्व के लिए पानी आवश्यक है । इसलिए, जैसे-जैसे मानव जाति खानाबदोश “शिकार-संग्रह” जीवन शैली से “कृषिवाद” तक आगे बढ़ी, उन्होंने एक स्थान

Read More »
गद्य (Prose)

अडालज की वाव

हमारा पहला पड़ाव था “अडालज की वाव” ।  वाव या बावड़ी या, अंग्रेज़ी में, Stepwell, का इतिहास बहुत पुराना है ।  पानी को संचय करनेवाली

Read More »