कम्युनिकेशन प्रॉब्लम
(Communication Problem)
आज फिर मेज पर, गलत डिशेज़ और कटलरी थी आई
देख कर पारा चढ़ा, और मैडम जी जोर से चिल्लाईं
“अरे ओ गंगू बाई
ये क्या बर्तन ले आई
सौ बार बताने पर भी बात क्यों समझ में नहीं आई?”
गंगू बाई बोलीं
इतने साल से, मैडम जी, मैं आपके साथ काम करती आई
मुश्किल है भाषा की मैडम, समाधान क्या है समझ नहीं पाई
मैं तो अनपढ़ हूँ फिर भी
काफ़ी इंग्लिश सीख ली मैंने
आप तो पढ़ी लिखी हैं मैडम, आपको मराठी क्यों नहीं आई?

— विनोद
Image Credit: https://pixabay.com/vectors/cartoon-cleaning-comic-characters-2029192/
-
मैडम और गंगू बाई (१)
अपराधी कौन? अचानक चौके से कांच का बर्तन टूटने की आवाज़ आईमन ही मन सोचा “आज तो गंगू बाई की है शामत आई”सन्नाटा बना रहाबहुत ही आश्चर्य हुआदेखा तो पता चला, तश्तरी तो मैडम जी ने थी गिराई — विनोद Image Credit: https://pixabay.com/vectors/cartoon-cleaning-comic-characters-2029192/
-
मैडम और गंगू बाई (२)
कम्युनिकेशन प्रॉब्लम (Communication Problem) आज फिर मेज पर, गलत डिशेज़ और कटलरी थी आईदेख कर पारा चढ़ा, और मैडम जी जोर से चिल्लाईं“अरे ओ गंगू बाईये क्या बर्तन ले आईसौ बार बताने पर भी बात क्यों समझ में नहीं आई?” गंगू बाई बोलीं इतने साल से, मैडम जी, मैं आपके साथ काम करती आईमुश्किल है…
-
मैडम और गंगू बाई (३)
मैडम और गंगू बाई (३) मैडम जी को आवाज़, उनकी शख़्सियत की तरह, दबंग मिली थीजब वह बोलतीं, तो sound meter की सूई, 80 dB के पार होती थी जिसे फोन किया उसके घर में, बिना स्पीकर फोन के, वार्तालाप सबको सुनाई पड़ता थाकइयों के कई बार, धीरे बोलने के सुझावों का, उन पर कोई…