चैन की नींद

चैन की नींद

मेरा सब कुछ लेले,

बस चैन की नींद का रहम कर 

दौलत में चैन नहीं, इज़्ज़त में चैन नहीं

रस्मों में चैन नहीं, रिवाजों  में चैन नहीं

दुनिया में चैन नहीं, दुनिया से दूर चैन नहीं 

सब लेले, बस चैन की नींद का रहम कर 

साक़ी की नज़र ने मस्त कर डाला 

शराब ने बेहोश कर डाला

दर्दे दिल ने मदहोश कर डाला 

खौफ़े मौत ने ख़फ़ा कर डाला

सब लेले, बस चैन की नींद का रहम कर

वाव / बावड़ी /Step-well

मनुष्यों के अस्तित्व के लिए पानी आवश्यक है । इसलिए, जैसे-जैसे मानव जाति खानाबदोश “शिकार-संग्रह” जीवन शैली से “कृषिवाद” तक आगे बढ़ी, उन्होंने एक स्थान

Read More »
गद्य (Prose)

अडालज की वाव

हमारा पहला पड़ाव था “अडालज की वाव” ।  वाव या बावड़ी या, अंग्रेज़ी में, Stepwell, का इतिहास बहुत पुराना है ।  पानी को संचय करनेवाली

Read More »