इस ख़ामोशी को ग़लत न समझो
इस ख़ामोशी से दुआएं लो
इस ख़ामोश दिल का है प्यार ऐसा
इस का मतलब यह न समझो
इस ख़ामोशी में क़ूवत नहीं है
.
.
.
क़ूवत — शक्ति, ताकत, strength
.
.
.
.
सुकून — शांति, Peace
ख़ामोशी की गहराइयों को तो नापो
ख़ामोशी के सबब को नापो
ख़ामोशी के आनंद को नापो
ख़ामोशी के सुकून को नापो
ख़ामोशी के अंदाज़ को नापो
नाप सको, तो ख़ामोशी को नापो
ख़ामोशी अपनी नज़रों से बोलती नहीं
ख़ामोशी आँखों से दिखती नहीं
ख़ामोशी कब आती है पता नहीं
ख़ामोशी को जब बुलाता हूँ तो आती नहीं
.
.
प्रतिरूप — चित्र, imitation
ख़ामोशी जो नींद आने पर होती है
वो तो सिर्फ प्रतिरूप है, नकली है
ख़ामोशी तो वो जागे भी आती है
ख़ामोशी तो आसमान से आई परी है
कब आती है कब जाती है क्या पता है
ख़ामोशी की यही खट्टी-मीठी शरारत है
— राम बजाज