दाल खाये सैयां हमार

(पान खाये सैयां हमार की तर्ज़ पर )

दाल खाये सैयां हमारो
उसमें डाले वो, ठर्रे का पाव
हाय हाय अब क्या करूँ मैं,
रात दिन मैं तो, हूँ बेहाल
दाल खाएँ —

रात में जब वो, आकर सोए,
शोर करे वो, दोनो तरफ़ से
रात में जब वो, आकर सोए,
शोर करे वो, दोनो तरफ़ से
आ आ आ
बापू, अम्मा, बच्चे रोयें
कुछ तो करो री, हम को बचाओ
हम को बचाओ,
दाल खाये सैयां हमारो
होय-होय
उसमें डाले वो, ठर्रे का पाव
हाय हाय अब क्या करूँ मैं,
रात दिन मैं तो, हूँ बेहाल
दाल खाये सैयां हमारो

— राम बजाज

वाव / बावड़ी /Step-well

मनुष्यों के अस्तित्व के लिए पानी आवश्यक है । इसलिए, जैसे-जैसे मानव जाति खानाबदोश “शिकार-संग्रह” जीवन शैली से “कृषिवाद” तक आगे बढ़ी, उन्होंने एक स्थान

Read More »
गद्य (Prose)

अडालज की वाव

हमारा पहला पड़ाव था “अडालज की वाव” ।  वाव या बावड़ी या, अंग्रेज़ी में, Stepwell, का इतिहास बहुत पुराना है ।  पानी को संचय करनेवाली

Read More »