जनाबे -आला, मेहरबान

जनाबे -आला, मेहरबान

हमने आप से प्यार कर लिया, तो कर लिया,
आप माने या ना माने

हम ने आपकी यादों को सजा लिया, तो सजा लिया ,
आप माने या ना माने

हमने तो आप को पुकार लिया, तो पुकार लिया,
आप सुनें या ना सुने

हमने तो दिल को समझा दिया, तो समझा दिया,
कि आप बेवफ़ा नहीं हैं

आप हमारे सामने नहीं आए, तो नहीं आए,
दिल में तो हैं ही

आप से हमें बड़ी मोहब्बत है, मोहब्बत है तो है
आप की ही तो मुरव्वत है

ख़ुदा से इनायत (दया) का इल्तिज़ा (प्रार्थना) कर आए, तो कर आए,
आप भी करें तो क्या मज़ा है

इल्तिज़ा तो है, इंतज़ार भी कर लिया, तो कर लिया
इंतज़ार का मजा कोई और ही है

आप हमारे सपनों में आए, आए तो आए
काश हम भी गौरे नज़र होते

सपनों की माला में आप का नाम पिरो लाए, तो पिरो लाए
ग़ज़ब होता गर नज़रे अन्दाज़ होता

वाव / बावड़ी /Step-well

मनुष्यों के अस्तित्व के लिए पानी आवश्यक है । इसलिए, जैसे-जैसे मानव जाति खानाबदोश “शिकार-संग्रह” जीवन शैली से “कृषिवाद” तक आगे बढ़ी, उन्होंने एक स्थान

Read More »
गद्य (Prose)

अडालज की वाव

हमारा पहला पड़ाव था “अडालज की वाव” ।  वाव या बावड़ी या, अंग्रेज़ी में, Stepwell, का इतिहास बहुत पुराना है ।  पानी को संचय करनेवाली

Read More »