सृजनात्मकता (creativity) की कोई सीमा नहीं होती, न ही यह केवल शिक्षित या प्रबुद्ध जनों की बपौती होती है । इसके आदान प्रदान से रचने की प्रक्रिया को और बढ़ावा मिलता है । इसी क्रिया में हर व्यक्ति को हिस्सेदार बनाने के लिए हम एक अनोखा मंच प्रस्तुत करते हैं । आपकी दिलचस्पी का विषय चाहे साहित्य (कविता, गीत, गद्य, निबन्ध) हो या हास्य-विनोद (चुटकुले, कार्टून) या प्रेरक लेखन, भक्ति, अध्यात्म, पाक कला या और भी कुछ, आप इस मंच के ज़रिये भिन्न-भिन्न विषयों और भिन्न-भिन्न प्रकार की रचनाओं को पढ़ने का आनंद उठा सकते हैं और अपनी रचनाओं को औरों के सामने लाने के लिये प्रकाशित कर सकते हैं तथा उन पर चर्चा और विचार विमर्श भी कर सकते हैं । शर्त सिर्फ यह है ये सकारात्मक हों, शिष्ट हों और उनसे किसी को किसी प्रकार कि ठेस न पहुंचे ।
इस मंच, YouCreateonline.com, पर विभिन्न क्षेत्रों में की गई रचनाओं का आनंद लेने के लिए आपका सदैव स्वागत है । आपसे आग्रह है कि अपनी कृतियों का साझा करने, चर्चाओं/संवादों में भाग लेने और नए-नए दिलचस्प क्षेत्र जोड़ने के लिए आप भी YouCreateonline.com समुदाय में शामिल हों ।
Creativity knows no boundaries and neither is it heritage of the educated or the intellectuals. Creativity has little value unless it is shared with others, which in turn spurs more creativity. Our mission is to provide, to all and sundry, a unique platform to publish, share and discuss their creations in a multitude of general categories – literary (poetry and songs, prose, essays), humorous (jokes, cartoons, personal anecdotes), inspirational, culinary subjects and devotional topics etc., as long as they are positive, within bounds of decency and do not offend others.
Join the YouCreateonline.com community, a Creators’ DIY, to contribute your creations, participate in discussions and add new areas of interest, or just enjoy reading the contributions made by the YouCreateonline.com community in your areas of interest and explore others.