कहत कबीर ०१

दोस पराए देख करि, चलत हसन्त हसन्त । // दीन, गरीबी, बंदगी, सब सों आदर भाव ।

कबीरदास जी संत कहे जाते हैं, पर इनके विचारों और रचनाओं का क्षेत्र केवल धर्म, अध्यात्म, चिंतन और भजन नहीं है। उन्होंने सांसारिक जीवन — व्यक्ति के चरित्र और व्यवहार; समाज की प्रचलित प्रथाओं, व्यवहारों और अंधविश्वासों; समाज में फैले ऊँच-नीच के भाव; जाति प्रथा की बुराइयों; सभी धर्म-संप्रदायों के व्यवहार में आए हुए अंधविश्वासों तथा पाखण्डों आदि — पर भी गहरा विचार किया है और अपनी रचनाओं में उन पर करारी टिप्पणियाँ भी की हैं। उनके मत में ये वे बुराइयाँ हैं जो समाज की सुख-शांति, सेहत और ख़ुशहाली के रास्ते में बाधा पैदा करती हैं कबीरदास जी के दोहों तथा अन्य रचनाओं को सही सही समझ पाने के लिए हमें इन सभी बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

— कुसुम बांठिया

Read in English

दोस पराए देख करि, चलत हसन्त हसन्त ।
अपने याद न आवई, जा को आदि न अन्त ।।

इस दोहे में कबीर मानव चरित्र की एक बहुत ही आम कमज़ोरी पर टिप्पणी कर रहे हैं। उनका कहना है कि व्यक्ति को दूसरों की बुराइयाँ (और कमज़ोरियाँ) तुरंत नज़र आ जाती हैं और वह उनकी खिल्ली उड़ाता रहता है। लेकिन ख़ुद अपने दोषों की ओर उसका ध्यान जाता ही नहीं।वह अपने आपको पहचानने की कोशिश करेगा तो पाएगा कि इन दोषों की संख्या इतनी अधिक है कि उनकी गणना हो ही नहीं सकती।
कबीर का आशय है कि दोष सभी इंसानों में होते हैं। मनुष्य अगर दूसरों के दोषों के स्थान पर अपने दोषों को पहचानने और उनके सुधार पर ध्यान दे तो उसका अपना चरित्र तो निर्मल होगा ही, समाज का वातावरण भी सुधरेगा।

दीन, गरीबी, बंदगी, सब सों आदर भाव
कहै कबीर सोई बड़ा, जामे बड़ा स्वभाव

इस दोहे में कबीरदास जी का आशय है कि कोई भी व्यक्ति धन या सत्ता से सम्पन्न होने से ही बड़ा नहीं हो जाता। सच्चा बड़प्पन मनुष्य के स्वभाव में निहित होता है। जिस व्यक्ति में अहंकार का भाव न हो, जो दीन-हीन और ग़रीब लोगों को अपने से छोटा न मानता हो, उनसे भी समानता और सम्मान से पेश आता हो , वही व्यक्ति वास्तव में बड़ा कहलाने योग्य है।
इस दोहे में भी कबीर व्यक्ति को अपने चरित्र को आदर्श बनाने की प्रेरणा और समाज में समानता का संदेश दे रहे हैं। वे दिखला रहे हैं कि ऊँच-नीच के बोध और अहंकार के भाव को दूर रखने पर ही समाज में शांति और सौमनस्य रह सकता है।

  • कहत कबीर ०३

    ऊँचे पानी ना टिकै, नीचे ही ठहराय । // बुरा जो देखन मैं चला , बुरा न मिलिया कोय । ऊँचे पानी ना टिकै, नीचे ही ठहराय//बुरा जो देखन मैं चला , बुरा न मिलिया कोय// कबीरदास जी संत कहे जाते हैं, पर इनके विचारों और रचनाओं का क्षेत्र केवल धर्म, अध्यात्म, चिंतन और भजन…

  • कहत कबीर ०४

    बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर । // काम क्रोध मद लोभ की, जब लग घट में खानि । कबीरदास जी संत कहे जाते हैं, पर इनके विचारों और रचनाओं का क्षेत्र केवल धर्म, अध्यात्म, चिंतन और भजन नहीं है। उन्होंने सांसारिक जीवन — व्यक्ति के चरित्र और व्यवहार; समाज की प्रचलित प्रथाओं,…

  • कहत कबीर ०२

    निन्दक नियरे राखिये, आँगन कुटी, छवाय । // जहाँ दया तहाँ धर्म है, जहाँ लोभ तहाँ पाप । कबीरदास जी संत कहे जाते हैं, पर इनके विचारों और रचनाओं का क्षेत्र केवल धर्म, अध्यात्म, चिंतन और भजन नहीं है। उन्होंने सांसारिक जीवन — व्यक्ति के चरित्र और व्यवहार; समाज की प्रचलित प्रथाओं, व्यवहारों और अंधविश्वासों;…

वाव / बावड़ी /Step-well

मनुष्यों के अस्तित्व के लिए पानी आवश्यक है । इसलिए, जैसे-जैसे मानव जाति खानाबदोश “शिकार-संग्रह” जीवन शैली से “कृषिवाद” तक आगे बढ़ी, उन्होंने एक स्थान

Read More »
गद्य (Prose)

अडालज की वाव

हमारा पहला पड़ाव था “अडालज की वाव” ।  वाव या बावड़ी या, अंग्रेज़ी में, Stepwell, का इतिहास बहुत पुराना है ।  पानी को संचय करनेवाली

Read More »