देवनागरी में लिखित कृतियों के लिये निर्देश

लिपि शैली (fonts)
अंग्रेजी भाषा में विकसित हुए इन्टरनेट में, आज, देवनागरी लिपि में अपने विचार व्यक्त करने के लिए, बहुत सी लिपि शैलियाँ (fonts) उपलब्ध हैं । तकनीकी कारणों से, वेबसाइट पर प्रस्तुतीकरण के लिए सभी शैलियाँ उपयुक्त नहीं हैं । इसलिए हमारा यह अनुरोध है कि आप अपनी रचनाएँ किसी भी यूनिकोड फॉण्ट (unicode font) में ही अंकित कर के भेजें । यदि आप नीचे सूचीबद्ध यूनिकोड फ़ॉन्ट में से किसी एक में अपनी रचना भेजें तो हमें उसे संपादित करने में आसानी होगी ।
यूनिकोड फॉण्ट सूची – Vesper Libre, कोकिला, अक्षर, एक्ज़र, कलम, मंगल, साहित्य और सिद्धांत
अगर कोई रचना यूनिकोड फ़ॉन्ट में अंकित नहीं है तो हम पहले प्रयास करेंगे उसे यूनिकोड फ़ॉन्ट में बदलने का । यदि हमारे अनुमान से, यह करने में ज्यादह समय या प्रयत्न की जरूरत हो तो उस कृति को प्रकाशित करना हमारे लिए संभव नहीं होगा aउर आपको इस बारे में सूचित किया जाएगा ।
अगर आप कम्प्युटर पर, देवनागरी में टाइपिंग सीखे बिना ही कैसे देवनागरी में टाइप किया जाता है, जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें ।
किसी भी रचना में विषयवस्तु, विचार और लेखन के साथ ही प्रस्तुतिकरण भी एक अहम् भूमिका निभाता है | भाषा, शब्दचयन, वाक्य रचना आदि अच्छी होने पर भी यदि टंकण (टाइपिंग) ठीक न हो तो वह रचना पाठक पर अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ती | इसलिए यह जरूरी है आपके भेजे हुए लेखन में टंकण (टाइपिंग) की अशुद्धियाँ न हों |
कुछ (सीमित) अशुद्धियों को तो सम्पादन के समय सुधारा जा सकता है, लेकिन “अपरिमित” अशुद्धियों वाली कृतियों के सम्पादन में ज्यादा समय लगने से उन कृतियों के प्रकाशन में अत्यधिक विलम्ब हो सकता है |
उच्चारण पर आधारित टाइपिंग प्रोग्राम अंग्रेजी में टाइप किये हुए अक्षर समूह के विकल्प प्रस्तुत करते हैं | टाइप करते समय इन विकल्पों को ध्यान से न चुना जाय तो गलत शब्द या गलत वर्तनी (spelling) का चुनाव हो जाता है | टाइपिंग करते समय ही इस बात पर ध्यान रखने से अन्त में काफी समय बचाया जा सकता है |
इसलिए यह आवश्यक है कि आप अपनी कृतियों को भेजने से पहले उसे अच्छी तरह जाँच कर, संशोधन कर के भेजें | इस कार्य को करने में, आप लोगों की सुविधा के लिए, कुछ सुझाव नीचे सूचीबद्ध हैं | यहाँ सभी प्रकार की त्रुटियों, भाषा संबद्ध और प्रारूप संबद्ध, को सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता | आशा है कि आप, संशोधन करते समय, इन्हें, और अपनी सोच के अनुसार और दूसरी त्रुटियों को ध्यान में रखेंगे |
मात्राएँ –
“इ” की मात्रा या “ई” की मात्रा हरि/हरी
“उ” की मात्रा या “ऊ” की मात्रा बूढ़ा/बुढा,
“ए” की मात्रा या “ऐ” की मात्रा बेल/बैल, मेल/मैल, में/मैं
“ओ” की मात्रा या “औ” की मात्रा

वर्तनी (spelling)–
“ड” या “ड़
“ढ” या “ढ़”
“श” या “ष”

अनुनासिक अक्षर
“मै” या “मैं”
“मे” या “में”

प्रारूप (format) सम्बन्धी

वाक्य का अन्त पूर्ण विराम ( । ) से होगा । पूर्ण विराम के पहले एक खाली जगह और उसके बाद में दो खाली जगहें रखनी हैं |
वाक्य (खाली जगह/space) ।(खाली जगह/space) (खाली जगह/space) अगला वाक्य
उदाहरण – यह पहला वाक्य है । यह दूसरा वाक्य है ।

अर्ध विराम शब्द के ठीक बाद, बिना कोई खाली जगह छोड़े, लगेगा । उसके बाद में एक खाली जगह छोड़ कर अगला शब्द शुरू होगा ।
शब्द,(खाली जगह/space) अगला शब्द
उदाहरण – मुझे आना तो था, लेकिन मुझे देर हो गई ।

प्रश्नवाचक और आश्चर्य सूचक चिन्ह – अर्धविराम के जैसे ही
शब्द(चिन्ह)(खाली जगह/space)अगला शब्द
उदाहरण – वह अभी तक आया नहीं? पता नहीं क्यों ।
पकड़ो! मत जाने दो ।

कोष्टक ( )
शब्द (खाली जगह/space)(शब्द)(खाली जगह/space) अगला शब्द
उदाहरण – नया (नूतन) घर