हिन्दी की कृतियों के प्रकाशन की एक आवश्यकता है कि ये देवनागरी लिपि और यूनिकोड फॉन्ट (Unicode font) में हों । हिन्दी typing के अभ्यस्त यह “हिन्दी” keyboard के जरिये कर सकते हैं । जो लोग हिन्दी typing नहीं जानते वह नीचे दी गई सूचना के अनुसार अपनी कृतियाँ आसानी से देवनागरी में प्रस्तुत कर सकते हैं ।
हिन्दी की रचनाओं को, देवनागरी लिपि और यूनिकोड फॉन्ट (Unicode font) में, टाइप करने के लिये Microsoft ने “इंडिक लैंगवेज इनपुट टूल” (Indic Language Input Tool) का विकास किया है । इसके व्यवहार से हिन्दी ही नहीं, भारत में बोली जानेवाली और भी कई भाषाओं को उनकी लिपि में टाइप किया जा सकता है । यह लिप्यंतरण (transliteration) के नियम पर काम करता है । हिन्दी के शब्दों को, उनके उच्चारण के अनुसार अङ्ग्रेज़ी के अक्षरों में टाइप करने से यह “टूल”, देवनागरी में, उन शब्दों के विकल्प प्रस्तुत करता है, जिनमें से उपयुक्त शब्द को चुनते ही वह दस्तावेज़ में आ जाता है । इसे on-line (वेब पर) या off line – Microsoft Windows के Apps में, काम मे लिया जा सकता हैं ।
इसे अपने कम्पूटर पर download और install करने उपाय बहुत सारी websites और You Tube वीडियोज़ पर प्राप्य है । इनमे से कुछ की लिंक्स की सूची, एक नमूने के तौर पर, नीचे दी गयी हैं ।
Websites
- https://chti.rajbhasha.gov.in/pdf/Chap8-HindiShabadSansadhan2ndEditionPart2.pdf
- https://www.techprevue.com/install-microsoft-indic-language-input-tool-ilit/
- https://sarkariresultshindi.in/microsoft-indic-language-input-tool/ (हिन्दी में)
You Tube - https://www.youtube.com/watch?v=-fqeTydn9vo
- https://www.youtube.com/watch?v=irUYwZIoIxc
- https://www.youtube.com/watch?v=-LmdMPKBHms